देहरादून। पंजाब के गायक सिद्धू मूसेवाला की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या मामले में पंजाब पुलिस और उतराखंड STF ने आरोपियों की मदद करने वाले 6 संदिग्ध लोगों को देहरादून में गिरफ्तार किया है। आरोपी शिमला बाईपास से नया गावं रूट पर थाना पटेल नगर के नया गावं चौकी पर पकड़े गये।आरोपियों को पंजाब पुलिस पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई है।
हत्यारों की तलाश में जुटी पंजाब पुलिस को संदिग्धों की लोकेशन चारधाम रूट पर मिली। इसके बाद पंजाब पुलिस हरकत में आयी ओर उतराखंड STF को जानकारी मुहैया कराई गई की चारधाम में ऐसे संदिग्ध भी है जिनका ताल्लुक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड से है। पंजाब पुलिस से मिले इनपुट के आधार पर हेमकुंड साहिब यात्रा से लौट रहे एक वाहन को पंजाब पुलिस,उतराखंड STF तथा पटेल नगर पुलिस ने घेरेबन्दी कर नया गावं चौकी के पास हिरासत मे ले लिया। बताया जाता हैं कि वाहन में एक ऐसे व्यक्ति को हिरासत मे लिया गया जिस पर हत्या के आरोपियों को पनाह और हथियार सहित वाहन मुहैया कराने का आरोप है। पंजाब पुलिस ने सभी 6 लोगों से चौकी मे पुछ्ताछ की। बाद में पंजाब पुलिस सभी लोगों को अपने साथ ले गई।
गौरतलब है कि विगत दिवस पंजाब के जाने माने गायक सिद्धू मूसेवाले की अज्ञात हत्यारों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। हालांकि हत्या में गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और लारेन्स विश्नोई गैंग का नाम भी चर्चाओं में है। सिद्धू को पुलिस सुरक्षा मिली थी,लेकिन एक दिन पहले उनकी सुरक्षा को कम कर दिया गया था।