देहरादून/उत्तरकाशी। पुलिस ने लाखों की अवैध चरस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान अवैध व संदिग्ध गतिविधियों की रोकथाम हेतु जनपद में पुलिस द्वारा नाकों व संदिग्ध क्षेत्रों में लगातार चैकिंग की जा रही है। एसपी के निर्देश व पुलिस उपाधीक्षक प्रशांत कुमार के निकट पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक मनेरी प्रमोद उनियान व एसओजी प्रभारी प्रकाश राणा के नेतृत्व में कोतवाली मनेरी व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा गत रात्रि को चैकिंग अभियान चलाते हुये गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर भटवाडी से आगे बार्सू बैण्ड के पास नत्थी सिंह पुत्र स्व. पिरथी सिंह निवासी ग्राम कुज्जन तहसील भटवाड़ी उत्तरकाशी नाम के व्यक्ति को 832 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। चरस की कीमत एक लाख छः हजार आँकी गई है। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर पुलिस द्वारा आरोपी के विरुद्ध कोतवाली मनेरी मे एनडीपीएस की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस टीम में उनि निखिल देव चौधरी ,हे का जयवीर सिंह व एसओजी की टीम शामिल थी।