देहरादून। खटीमा के किलपुरा रेंज के जंगल में हाथी ने एक वन गुर्जर को मार डाला। वन विभाग मौत को संदेहास्पद मान रहा है।
बिरिया मझोला गांव के पास रहने वाला वन गुर्जर मोहम्मद सुलेमान (50) पुत्र सद्दीक रविवार शाम को अपने चचरे भाई रऊफ के साथ किलपुरा रेंज के जंगल में जानवरों के लिए पत्ते काटने गया था। परिजनों ने बताया कि रऊफ पेड़ से पत्ते काट रहा था और सुलेमान जमीन पर पत्ते समेट रहा था। इसी दौरानसामने से आए हाथी ने उसे पटककर मार डाला।
सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया। वन क्षेत्राधिकारी के अनुसार आसपास हाथी के पंजे के न निशान मिले और न ही हाथी के हमले के कोई चिन्ह सामने आये। ऐसा मालूम पड़ रहा है कि सुलेमान की मौत पेड़ से गिरकर हुई है। आज सोमवार को मृतक का पोस्टमार्टम करवाया गया। दूसरी ओर परिजनों ने बताया कि पेड़ पर पत्ते रऊफ काट कर रहा था। ऐसे में सुलेमान के पेड़ से गिरकर मरने का सवाल नहीं है। उन्होंने विभाग से मुआवजे मांग की।
गौरतलब है कि गत 11 जनवरी को किलपुरा रेंज के जंगलों में बकरियों के लिए पत्ते काटने गए नौगवांनाथ निवासी मदनराम को भी हाथी ने मार डाला था। हादसे के बाद आसपास के क्षेत्रों मे दहशत का माहौल है।