उत्तरकाशी। महाराष्ट्र के तीर्थयात्रियों को यमुनोत्री से लेकर लौट रहे बोलेरो खाई में गिर गई जिससे उसमें सवार 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई तथा 9 लोग घायल हो गये। घायलों को बड़कोट अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।
घटना वृहस्पतिवार 9 बजे की बताई जा रही है। यमुनोत्री हाईवे पर डाबरकोट में में यह हादसा बस को साइड देते समय हुआ और वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है जिसमें एक महिला भी शामिल है।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस, फायर सर्विस और एसडीआरएफ फोर्स की टीम ने बचाव कार्य को शुरू किया। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से 9 घायल व्यक्तियों को खाई से रेस्क्यू कर सड़क तक पहुंचाया गया तथा अस्पताल पहुचाया गया।