बागेश्वर पुलिस ने किये डेढ़ किलो चरस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार – News Debate

बागेश्वर पुलिस ने किये डेढ़ किलो चरस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

बागेश्वर (गोविंद मेहता) पुलिस ने डेढ़ किलो के लगभग अवैध चरस के साथ 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक अक्षय कोंडे के निर्देशन में एएनटीएफ-एसओजी टीम को लंबे समय बाद चरस तश्करी करने वालों को पकड़ने में सफलता मिली है। एसओजी टीम ने नशा तस्करों के विरूद्ध छापेमारी अभियान चलाते 1किलो 444 ग्राम अवैध चरस के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।

एसपी अक्षय प्रहलाद कोण्डे द्वारा वर्ष के अंतिम माह में नशे की बढ़ते हुई प्रवृत्ति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने,नशा मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत संलिप्तो के धरपकड़ तेज करने के निर्देश सभी थाना प्रभारियों/एएनटीएफ/एसओजी टीम को दिए थे। पुलिस उपाधीक्षक कपकोट एवं बागेश्वर शिवराज सिंह राणा के पर्यवेक्षण में प्रभारी एसओजी प्रहलाद सिंह के नेतृत्व में एएनटीएफ/एसओजी टीम द्वारा थाना कपकोट क्षेत्रान्तर्गत अवैध मादक पदार्थो की चैकिंग के दौरान ग्राम खड़लेख के पास कपकोट -शामा मुख्य सड़क पर आरोपी गोविन्द सिंह पुत्र चन्दन सिंह उम्र 36 वर्ष, निवासी ग्राम लीती, थाना – कपकोट के कब्जे से 752 ग्राम तथा नन्दन सिंह पुत्र स्व.सूप सिंह उम्र 42 वर्ष निवासी शान्तिपुरी न.4, थाना पन्तनगर , जिला-उधमसिंह नगर) के कब्जे से 692 ग्राम अवैध बरामद की है। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग एक लाख पचास हजार आंकी गई है।

मामले में सीओ शिवराज सिंह राणा ने बताया कि पुलिस द्वारा नशे के अवैध कारोबार करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया है। पकड़े गए आरोपियों के विरूद्ध आरोपियों के विरुद्ध थाना कपकोट में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर  न्यायालय में पेश कर दिया गया है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम एसओजी प्रभारी प्रहलाद सिंह
हेड कांस्टेबल राजभानु बिष्ट,आरक्षी भूवन बोरा, आरक्षी संतोष सिंहआदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *