देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शुक्रवार को सचिवालय में उत्तराखण्ड क्रांति दल के पूर्व विधायक श्री काशी सिंह ऐरी तथा श्री पुष्पेश त्रिपाठी ने शिष्टाचार भेंट की। उन्होंने मुख्यमंत्री को राज्य में भू-कानून एवं मूल निवास तथा अन्य विभिन्न विषयों से संबंधित ज्ञापन भी सौंपा।
गौरतलब है कि 24 दिसंबर को विभिन्न संगठनों के द्वारा आयोजित महारैली मे उक्रांद भी शिरकत कर रहा है।