देहरादून। मूल निवास और भू कानून को लेकर 24 दिसंबर को आयोजित महारैली को देवभूमि महासभा ने समर्थन दिया है।
महासभा के केंद्रीय अध्यक्ष प्रमोद कपरूवाण शास्त्री ने बताया कि देवभूमि महासभा पूरी मजबूती के साथ अपने सभी कार्यकर्ताओं को लेकर 24 तारीख को होने वाले महा रैली में शिरकत करेगा। उन्होंने कहा कि हिमाचल की तर्ज पर उत्तराखंड में भू कानून बनाया जाए और राज्य बनने से पहले जो लोग उत्तराखंड के मूल निवासी हैं उन्हें ही उत्तराखंड का मूल निवासी माना जाए। राज्य मे 40 लाख अन्य राज्यों के लोगों ने उत्तराखंड का स्थायी सदस्य बनकर आम उत्तराखंड की जन भावनाओं पर कुठाराघात किया है। जिन उद्देश्यों को लेकर के उत्तराखंड राज्य बना था वह आज भी जस के तस खड़ा है। मूल निवास और भू संघर्ष समिति के आवाहन से ही सरकार की चूले हिल गयी है।