ऑनलाइन सेक्स रैकेट चला रहे गिरोह के मुखिया सहित 5 गिरफ्तार – News Debate

ऑनलाइन सेक्स रैकेट चला रहे गिरोह के मुखिया सहित 5 गिरफ्तार

देहरादून। पुलिस ने मसूरी में ऑनलाइन अनैतिक व्यापार में सक्रिय अन्तर्राज्जीय गिरोह के सरगना सहित पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में दो पुरुष और 3 महिलायें है। गिरोह के सदस्य  बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों को whatsapp व ऑनलाइन साइट जस्ट डायल के माध्यम से संपर्क कर  सैक्स रैकेट चला रहे थे। आरोपियों की मारुति स्विफ्ट और  ब्रिजा कार को पुलिस ने सीज़ किया है।

पुलिस को कुछ दिन से मसूरी में ऑनलाइन नंबरों से अनैतिक  देेह व्यापार की शिकायत मिल रही थी। जांच में पुलिस को पता लगा कि हरियाणा के कुछ व्यक्ति स्पा सर्विस के नाम पर मसूरी में विभिन्न जगह अनैतिक व्यापार हेतु बाहरी राज्यों से महिलाओं को लाकर Whatsapp व ऑनलाईन सैक्स रैकेट चला रहे हैं ।

देर रात्रि एंटी ह्यूमेन ट्रेफिकिंग यूनिट और एसओ ने सयुंक्त रूप से छापेमारी में 03 पुरुष व 02 महिलाओं को ऑनलाईन सैक्स रैकेट चलाने के आरोप में मसूरी क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया व उनके पास से 01 स्विफ्ट व 01 ब्रिजा कार बरामद की गयी जिससे आरोपी व्यापार में शामिल महिलाओं को लाने व ले जाने का कार्य करते थे। आरोपियों की पहचान किशन उर्फ सोनू पुत्र श्री बलवीर सिंह निवासी बीबीपुर जींद उम्र 30 साल (सरगना),  अमरजीत पुत्र सुरेश निवासी ग्राम मोहल्ला गुप्ता कॉलोनी वार्ड नंबर 32 जिंद हरियाणा उम्र 28 वर्ष, स्वप्न मंडल पुत्र दुलाल मंडल निवासी मोहल्ला चंद्रपुर वार्ड हबीबपुर जिला मालदा कोलकाता पश्चिम बंगाल उम्र 28, श्रीमती कंचन गुप्ता मनोज गुप्ता निवासी 480 शकूरपुर जेजे कॉलोनी सरस्वती विहार पश्चिमी दिल्ली उम्र 32 वर्ष तथा सुधा देवी पत्नी भूरा सिंह निवासी सिकंदरपुर 40 बरकता पुर तहसील कोल बरकतपुर अलीगढ़ उत्तर प्रदेश उम्र 28 वर्ष के रूप में हुई।

गिरोह के सरगना किशन उर्फ सोनू ने पूछताछ में बताया कि लॉकडाउन से पहले मसूरी के होटल में काम करता था तथा अपने घर हरियाणा चला गया था। विगत माह ही मसूरी आया व उसने स्पा सर्विस के नाम पर जस्टडॉयल व अन्य ऑनलाइन टेलिफोनिक साइट्स पर अपना रजिस्ट्रेशन कराया व स्पा सर्विस की आड़ में अनैतिक व्यापार करने का कार्य मसूरी क्षेत्र में करने लगा। किशन द्वारा व्हाट्सएप व अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से विभिन्न व्यक्तियों/बाहरी राज्य से आने वाले पर्यटकों को लड़कियों की फोटो भेज कर उनसे ऑनलाइन पेमेंट लेकर उन्हें अनैतिक व्यापार हेतु मसूरी के विभिन्न स्थानों पर महिलाएं उपलब्ध कराता था। इस कार्य के लिए वह विभिन्न राज्यों से महिलाओं को बुलाता था। आरोपी द्वारा बताया गया कि इससे पूर्व भी वह दिल्ली व अन्य राज्यों में अनैतिक व्यापार के कार्यों में संलिप्त था ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *