बड़ी खबर: इंतजार खत्म, सिलक्यारा सुरंग से निकाले गए 7 मजदूर, रेस्क्यू जारी

उत्तरकाशी/देहरादून। उत्तरकाशी के सिलक्यारा निर्माणाधीन सुरंग में 17 दिन से फंसे मजदूरों के लिए आज का दिन अहम रहा। दीवाली के दिन सुरंग मे फंसे मजदूर दिन की मेहनत के बाद आज बाहर निकलने शुरू हो गए।

टनल से 5 मजदूरों को बाहर निकाल लिए गए हैं। मजदूरों को बाहर निकालने से पहले अलग से एक लाइफ लाइन पाइप डाला जा रहा था, जिसमें ब्रेकथ्रू मिला। सीएम धामी फिर से टनल के अंदर मौजूद है। NDRF जवान अंदर पहुँच कर मजदूरों को बाहर निकाल रहे है। पहले मजदूरों को 7 बजकर 50 मिनट पर बाहर निकाला गया।

सुरंग मे अस्थायी अस्पताल बनाया गया है। मजदूरों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए उनकी चेकिंग की जायेगी। इसक बाद उन्हें चिन्यालीसौड अस्पताल शिफ्ट किया जायेगा। एक मजदूर को निकालने मे 3 से 4 मिनट लग रहा है, इसलिए उम्मीद है कि अभी इसमे अभी एक घंटे का समय लगेगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *