देहरादून। जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क क्षेत्र के ढिकाला रेंज परिसर मे झाड़ी कटान का कार्य कर रहे एक श्रमिक पर बाघ ने हमला कर मार डाला। रेंज मे 15 दिन के भीतर यह दूसरी घटना है।
घटना गुरुवार की सुबह की है। ढिकाला कैंपस के बाहर झाड़ियों को काट रहे 55 वर्षीय नेपाली मूल के रामू नाम के श्रमिक पर सुबह के समय अचानक बाघ ने हमला कर गर्दन जबड़े मे दबा दी। बाघ रामू को उठाकर जंगल की ओर ले गया। यह देख वहां मौजूद लोगों व वन कर्मियों ने हल्ला किया। इसके बाद वन कर्मियों ने करीब 12 राउंड फायरिंग की। बाघ ने श्रमिक के शव को छोड़कर वहा से जंगल की ओर भाग गया। बाघ के हमले में श्रमिक की मौत से हड़कंप मच गया। बताया जाता है कि श्रमिक रामू 30 साल से कैंप मे कार्य कर रहा था।
घटना की सूचना के बाद वनाधिकारी मौके पर पहुंचे। श्रमिक के शव को पोस्टमार्टम के लिए रामनगर लाया गया है। एक माह के भीतर ढिकाला में बाघ के हमले में दूसरे श्रमिक की मौत हो गई है। इससे पहले 12 नवंबर को नेपाली मूल के 22 वर्षीय शिवा गुरुम पर भी बाघ ने हमला कर मार दिया था।