गरुड़,(दिनेश नेगी) बाईक व आइसर कैंटर की आमने- सामने भिडंत मे बाईक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि घटना मे एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। गम्भीर रूप से घायल दूसरे युवक को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। बाइक सवार की मौत के बाद क्षेत्र मे सन्नाटा पसर गया।
घटना की सूचना मिलते ही डंगोली चौकी प्रभारी आंनद लाल दलबल के साथ मौके पर पहुँचे,वही मामले की जानकारी ली, मोटर साइकिल और कैंटर वाहन को कब्जे में ले लिया।
गरुड़ के मेलाडुंगरी निवासी पृथ्वीराज वर्मा पुत्र सुंदर लाल वर्मा उम्र 27 वर्ष और करन सिंह भंडारी पुत्र राजन सिंह भंडारी उम्र 20 वर्ष बाईक में सवार गरुड़ से अपने घर मेलाडुंगरी की ओर लौट रहे थे। तभी खाद्यान भंडार डंगोली के पास विपरीत दिशा से आ रहे आइसर कैंटर ट्रक से बाईक की जोरदार टक्कर हो गई। जिससेे बाइक सवार टक्कर लगने के बाद दूर छटक गए।घटना के बाद बाइक सवार पृथ्वीराज वर्मा की मौके पर ही मौत हो गई। पृथ्वीराज को जहां बैजनाथ अस्पताल में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया जबकि दूसरे युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेटर रेफर कर दिया गया है। युवक की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि मृतक मार्केटिंग का काम करता था। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. वीके गुप्ता ने बताया कि मृत युवक की सूचना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है। मामले में घायल दूसरे युवक को भी गम्भीर चोट लगी है। वही डंगोली चौकी प्रभारी आंनद लाल ने बताया जांच के बाद घटना के कारणों का पता चलेगा। मामले की जानकारी मृतक के परिजनों को दी गई है। वहीं मृतक युवक का का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।