स्वतंत्रता पर्व पर बिरजा इंटर कालेज मे रंगारंग प्रस्तुति – News Debate

स्वतंत्रता पर्व पर बिरजा इंटर कालेज मे रंगारंग प्रस्तुति

उत्तरकाशी। बिरजा इन्टर कॉलेज चिन्यालीसौर में रंगारंग कार्यक्रमों के साथ 77 वां स्वाधीनता दिवस मनाया गया। बच्चो ने आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में 12 अगस्त से 15 अगस्त तक लगातार रैलियां निकाली। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथि अमन बिष्ट अधिशाषी अभियंता जल विद्युत निगम ने किया।ध्वजारोहण के पश्चात मुख्य अतिथि अमन बिष्टने उपस्थित अभिभावकों, शिक्षकों व विद्यार्थियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी । उन्होंने बच्चों को इस आजादी के महत्व को समझाया। वहीं कहा कि हमें उन वीर सेनानियों और शहीदों के बलिदान को याद करने की आवश्यकता है। जिससे हमारे बीच देश प्रेम की भावना बनी रहे। उन्होंने विद्यालय को हर सम्भव मदद का भरोसा भी दिलाया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य शंकर दत्त घिल्डियाल ने कहा कि आजादी हमें बड़ी मुश्किल से मिली है। इसे व्यर्थ नहीं जाने देना है।

कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के विद्यार्थी स्नेहा पंवार व देवाशीष पंवार के द्वारा किया गया।इस अवसर पर मुख्या अतिथि अमन बिष्ट व अध्यक्ष ओमप्रकाश सेमवाल द्वारा 29 छात्रा की माताओं को कमला नेहरू पुरुस्कार के तहत चेक बांटे गए। साथ ही विद्यालय में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता छात्रों को स्मृति चिन्ह बांटे गए।

इस मौके पर अभिभावक संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश सेमवाल, उपाध्यक्ष मीनू देवी,सहसचिव आरती पैनुली, कर्मवीर रावत, गिरीश साह। मनीष तोमर, अमित पंवार, राजेश केस्टवाल,कुशल कोठरी,शुसिल उनियाल,अनिल नौटियाल,लता कोठरी,कृष्ण सकलानी,रेखा घिल्डियाल, कुनाल सुना,सतीश कुकरेती, , आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *