टाईगर को जहर देकर मारने वाला शिकारी एसटीएफ ने दबोचा – News Debate

टाईगर को जहर देकर मारने वाला शिकारी एसटीएफ ने दबोचा

देहरादून। एसटीएफ ने रविवार को टाईगर की खाल और हड्डियों के साथ पकड़े गए तस्करों से पूछताछ के आधार पर मुख्य शिकारी को गिरफ्तार कर लिया है। शिकारी ने 2 माह पहले टाईगर को जहर देकर मारा था।

गौरतलब है कि बीते रविवार की रात्रि एसटीएफ ने खटीमा क्षेत्र से 4  वन्यजीव तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 01 टाइगर की खाल व करीब 15 किग्रा hबाघ की हड्डी बरामद की थी। गिरफ्तार चारों तस्कर जनपद पिथौरागढ़ स्थित धारचूला के रहने वाले थे। चारों तस्करों ने एसटीएफ को पूछताछ में बताया था कि उक्त खाल व हड्डियाँ वे लोग काशीपुर से एक व्यक्ति से लाये हैं जो कि देहरादून का रहने वाला है वो ही मुख्य शिकारी है।

सूचना पर एसटीएफ टीम द्वारा कल काशीपुर मण्डी चौकी क्षेत्र से मुख्य आरोपी अर्जुन सिंह निवासी रिस्पना, नेहरु कालोनी देहरादून को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में एसटीएफ को बताया कि उसने ही बड़ापुर रेंज बिजनौर के जंगल में 2 माह पहिले इस टाइगर को जहर देकर मारा था। फिर उसकी खाल व हड्डियों को निकालकर रख लिया था। उन्हीं खाल-हड्डियों को उसने इन चार लोगों को बेचने के लिए दिया था। जो कल खटीमा में माल के साथ पकड़़े गये थे।

गिरफ्तार आरोपी एक शातिर वन्यजीव शिकारी है जिसके विरुद्ध पूर्व में भी वाइल्ड लाइफ एक्ट के कई मुकदमें विभिन्न जगहों में दर्ज हैं। एसटीएफ गिरफ्तार आरोपी के नेटवर्क की जानकारी एसटीएफ द्वारा जुटायी जा रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *