देहरादून। द्रोपदी का डांडा के पहले बेस केम्प से आज सुबह पर्वतारोहियों के 7 शव वायु सेना के हेलीकॉप्टर के माध्यम से मातली लाए गए। शेष तीन शवो को लाने के लिए वायु सेना से हेलीकॉप्टर उड़ान भर रहे है।
डोकरानी बेस केम्प से ALH हैली के माध्यम से मातली हेलीपेड में लाये गए शवों की पहचान उनके परिजनों द्वारा कर दी गई हैं।वहीं प्रशासन द्वारा पंचनामा,पोस्टमार्टम आदि की कार्यवाही जारी है। मृतकों मे शुभम सांगिरी पुत्र दिवान सिंह, निवासी नियर लाल कोठी तल्ला कृष्णापुर, नैनीताल, दीपशिखा हजारिका पुत्री गोलाप हजारीका निवासी- रूपनगर गोहाटी, असम, सिर्द्धात खडूरी पुत्र हर्षवर्धन, निवासी- 7/40 नेसविला रोड, देहरादून,टिकलू जायरा पुत्र वालमबुक, निवास- उप्पेर लुम्परिंग बुद्धिस्ट टेम्पल शिलांग, मेघालय,राहुल पवांर पुत्र शूरवीर सिंह पंवार निवासी एनआईएम उतरकाशी,नितिश पुत्र राजवीर सिंह, निवासी माटिन्डू सोनीपत, हरियाणा, रवि कुमार निर्मल पुत्र धीरेन्द्र निर्मल, निवासी- कमांडिंग ओफिस 17 UP BN NCC प्रयागराज, उत्तर प्रदेश हैं।