मेले की आड़ में स्मैक बेचने जा रहे तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बागेश्वर(गोविंद मेहता) मेले की आड़ मे नशा बेचने जा रहे एक तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस उपाधीक्षक अजय साह के पर्यवेक्षण में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे सघन चैकिंग अभियान में एसओजी व कोतवाली पुलिस द्वारा स्मैक तश्करी करने में आरोपी ललित भाकुनी पुत्र देवेन्द्र सिहं निवासी द्वारसों कोतवाली बागेश्वर की सघन तलाशी के दौरान कब्जे से 4.53 ग्राम अवैध स्मैक के साथ द्वारसों जाने वाले मार्ग के पास से गिरफ्तार किया गया। जिसके बाद आरोपी के खिलाफ02/26 धारा 08/21एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। आरोपी पुर्व में भी 14.15 ग्राम अवैध स्मैक के साथ पकड़ा जा चुका था।

आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में लेडी सिंघम एसएसआई खष्टी बिष्ट, हेड कांस्टेबल जय कुमार, पूरन मठपाल ,रमेश सिंह, भुवन बोरा राजेन्द्र कुमार आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *