हल्द्वानी। काशीपुर के किसान द्वारा लैंड फ्राड मामले मे सुसाइड मामले मे संबंधित थाने पर बड़ी कारवाई की गयी है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने लापरवाही पर थाना आईटीआई एसओ और उपनिरीक्षक को निलंबित किया है, जबकि चौकी पैगा की पूरी टीम को लाइन हाजिर किया गया है।
किसान द्वारा सुसाइड मामले मे सीएम पुष्कर सिंह धामी मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दे चुके है। कुमाऊँ कमिश्नर दीपक रावत मामले की जांच करेंगे। रविवार को हल्द्वानी के काठगोदाम थाना क्षेत्र के गौलापार एक होटल में खुद को गोली मारकर आत्महत्या करने से पूर्व मृतक किसान सुखवंत सिंह द्वारा जारी किए गए वीडियो में कई लोगों के नाम और पुलिस अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए थे।
एसएसपी के आदेश पर उपनिरीक्षक नापु कुन्दन सिंह रौतेला (थानाध्यक्ष, कोतवाली आईटीआई) तथा उपनिरीक्षक नापु प्रकाश बिष्ट (कोतवाली आईटीआई) को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। दोनों अधिकारियों के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई चल रही है।
इस पूरे मामले की गहन एवं विस्तृत प्रारंभिक जांच के लिए एसपी क्राइम एवं टीआरजी, ऊधमसिंहनगर को निर्देशित किया गया है, जिन्हें निर्धारित समयसीमा में तथ्यात्मक एवं स्पष्ट जांच आख्या प्रस्तुत करनी होगी। वहीं, चौकी पैगा, कोतवाली आईटीआई पर तैनात कुल 10 अधिकारी एवं कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया है। सभी को पुलिस लाइन्स, रुद्रपुर में तत्काल आमद करने के निर्देश दिए गए हैं।
लाइन हाजिर किए गए पुलिसकर्मी
उपनिरीक्षक/चौकी प्रभारी – जितेन्द्र कुमार
अ०उ०नि० – सोमवीर सिंह
मु०आरक्षी 154 ना०पु० – शेखर बनकोटी
आरक्षी 327 ना०पु० – भूपेन्द्र सिंह
आरक्षी 690 ना०पु० – दिनेश तिवारी
आरक्षी 501 ना०पु० – सुरेश चन्द्र
आरक्षी 392 ना०पु० – योगेश चौधरी
आरक्षी 60 ना०पु० – राजेन्द्र गिरी
आरक्षी 298 ना०पु० – दीपक प्रसाद
आरक्षी 159 ना०पु० – संजय कुमार
एसएसपी ऊधमसिंहनगर ने कहा है कि लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जांच में दोषी पाए जाने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।


