लैंड फ्रॉड से आहत किसान ने की खुदकुशी, सीएम ने दिये मजिस्ट्रेटी जांच के निर्देश – News Debate

लैंड फ्रॉड से आहत किसान ने की खुदकुशी, सीएम ने दिये मजिस्ट्रेटी जांच के निर्देश

कांग्रेस ने कानून व्यवस्था पर सरकार को घेरा

हल्द्वानी। नैनीताल जिले के काठगोदाम थाना क्षेत्र स्थित एक होटल में उधम सिंह नगर के एक किसान ने खौफनाक कदम उठाते हुए सुसाइड कर लिया। इससे पहले उसने एक वीडियो भी बनाई, जिसमें उसने प्रॉपर्टी डीलरों समेत उधम सिंह पुलिस अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। वीडियो में किसान करीब 4 करोड़ रुपए के कथित जमीन फर्जीवाड़े के बाद से मानसिक तनाव में आने की बात भी कर रहा है। घटना के बाद कांग्रेस ने कानून व्यवस्था के मुद्दे पर सरकार को घेरा है।

सीएम ने दिये मजिस्ट्रेटी जांच के निर्देश, कुमाऊँ कमिश्नर करेंगे जांच

किसान द्वारा हल्द्वानी में आत्महत्या किए जाने के गंभीर प्रकरण को मुख्यमंत्री ने अत्यंत संवेदनशीलता से लेते हुए कुमाऊँ आयुक्त दीपक रावत को मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा है कि इस दु:खद घटना के सभी तथ्यों और परिस्थितियों की निष्पक्ष एवं पारदर्शी जांच सुनिश्चित की जाए, ताकि सच्चाई सामने आ सके और यदि किसी स्तर पर लापरवाही या दोष पाया जाता है तो संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा सके।

मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन और पुलिस महानिदेशक  दीपम सेठ से भी पूरे प्रकरण की विस्तृत जानकारी ली है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत किसान के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार इस कठिन समय में परिवार के साथ खड़ी है। उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिए कि पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाए और उन्हें न्याय दिलाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं।

सुसाइड से पहले जारी किया वीडियो

काशीपुर निवासी 40 वर्षीय सुखवंत सिंह ने आत्महत्या से पहले  फेसबुक लाइव आकर एक वीडियो भी जारी किया, जिसमें उधम सिंह नगर के पुलिस अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए। वीडियो में सुखवंत आरोप लगाते हुए कहता नजर आ रहा है कि पैसे लेकर उसे बेहद परेशान किया गया, जिससे वो मानसिक रूप से बेहद टूट चुका है।

परिजनों के अनुसार काशीपुर क्षेत्र में हुए करीब 4 करोड़ रुपए के कथित जमीन फर्जीवाड़े के बाद वह लंबे समय से मानसिक तनाव में चल रहा था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सुसाइड नोट और वीडियो साक्ष्य को कब्जे में ले लिया गया है। मृतक के साथ होटल में मौजूद पत्नी और बेटे के बयान भी दर्ज कर लिए गए हैं। बताया जाता है कि सुखवंत सिंह अपनी पत्नी और बच्चे के साथ काठगोदाम थाना क्षेत्र के गौलापार स्थित एक होटल में ठहरा हुआ था। जहां बीती देर रात पत्नी के सिर पर अचानक किसी चीज से चोट लगी तो वह शोर मचाते हुए बेटे के साथ कमरे से बाहर निकल गई। इस दौरान अंदर गोली चलने की आवाज आई।

जब उसकी पत्नी कमरे में पहुंची तो सुखवंत खून से लथपथ पड़ा हुआ था। पुलिस ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस का कहना है कि परिजनों की ओर से जो भी तहरीर दी जाएगी, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

जमीनों के धंधे मे लगी है पुलिस: गोदियाल

किसान की सुसाइड के बाद कांग्रेस ने सरकार पर हमला किया है। कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था बिलकुल चरमरा चुकी है। किस तरह से उत्तराखंड पुलिस कानून व्यवस्था छोड़कर जमीनों के धंधे में लगी है, यह बताने के लिए हालिया मामला प्रदेश के मुख्यमंत्री के गृह जनपद उधमसिंह नगर के काशीपुर से आया है। एक किसान सुखवंत सिंह ने वीडियो जारी कर जान दे दी है। इस घटना के पीछे जो कारण सामने आए हैं, वे बेहद झकझोर देने वाले हैं। यह सरकार और काशीपुर पुलिस के माथे पर कलंक है। सुखवंत सिंह ने वीडियो में बताया कि उनके साथ चार करोड़ रुपये की धोखाधड़ी हुई। जब वे इस धोखाधड़ी की शिकायत लेकर पुलिस के पास गए, तो थाने के इंचार्ज और एसपी का नाम लेते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने उल्टा पैसे लेकर दूसरे पक्ष का साथ दिया। उन्हें डराया-धमकाया गया, उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की गई और बार-बार थाने बुलाकर उन्हें प्रताड़ित किया गया। पुलिस द्वारा दूसरे पक्ष की मदद किए जाने से वे पूरी तरह निराश हो गए और इसी निराशा में उन्होंने जान दे दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *