देहरादून। साल के आखिर मे अंकिता हत्याकांड मे अहम खुलासे कर सुर्खियों मे आयी अभिनेत्री उर्मिला सनावर एसआईटी के सामने पेश होने के लिए देहरादून पहुँच गयी है। दिल्ली से देहरादून की और निकलते हुए उन्होंने इसका वीडियो जारी किया है। उन्होंने सबूतों के साथ देहरादून पहुंचने का दावा किया है। उन्होंने उदाहरण भी दिया कि महिषासुर का नाश करने के लिए दुर्गा सामने आई थी। ऐसे ही वो नहीं स्वंय अंकिता सामने आ रही है।
उर्मिला ने कहा कि पांडव भी अज्ञातवास पर रहे थे। और वो भी गुरुद्वारे व मोदी जी के रैन बसेरों के अज्ञातवास से निकल कर देहरादून पहुंच रही है। और एसआईटी जांच का सामना करेगी।
उर्मिला अपने सम्बोधन में हिन्दू रक्षक व जय श्री राम का नारा भी लगाती है। और कहती हैं कि उनके साथ उनके कवच दर्शन भारती और जूनियर दर्शन भारती हैं।
गौरतलब है कि अंकिता हत्याकांड से जुड़े वीआईपी के ‘खुलासे’ सम्बन्धी ऑडियो को वॉयरल कर चुकी उर्मिला को एसआईटी ने पेश होने के लिए समन जारी किया था। उर्मिला 1 नवम्बर 2025 के एक ऑडियो चैट का स्क्रीन शॉट भी शेयर करती है और उन लोगों को जवाब दिया जो यह कह रहे हैं कि बीते तीन साल से उर्मिला कहां थी। उनका कहना है कि पूर्व भाजपा विधायक सुरेश राठौर ने उन्हें वीआईपी के बारे में 1 नवंबर 2025 को हुई बातचीत मे यह बताया। उन्होंने अपने उपर दर्ज मुकदमों को फर्जी करार दिया। उर्मिला के कथित ऑडियो में सुरेश राठौर ने भाजपा नेता अजेय कुमार और बीएल संतोष का नाम बतौर वीआईपी लिया है। जांच एजेंसी उर्मिला से पूछताछ के अलावा सबूतों की फोरेंसिक जांच करेगी। जांच में ऑडियो की सत्यता व वीआईपी मसले पर तस्वीर साफ होगी।