अंकिता भंडारी मामले मे भाजपा नेता दुष्यंत गौतम ने डालनवाला थाने मे दर्ज कराया मुकदमा – News Debate

अंकिता भंडारी मामले मे भाजपा नेता दुष्यंत गौतम ने डालनवाला थाने मे दर्ज कराया मुकदमा

देहरादून। चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड मे भाजपा के पूर्व विधायक सुरेश राठौर की कथित पत्नी उर्मिला सनावर के खुलासे के बाद राज्य मे गरमायी सियासत के बीच बीजेपी के प्रदेश प्रभारी ने पूर्व विधायक सुरेश राठौर, उर्मिला सनावर सहित कई राजनैतिक दलों और मीडिया संस्थानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

बीजेपी के प्रदेश प्रभारी ने डालनवाला थाने में पार्टी से निष्कासित पूर्व विधायक सुरेश राठौर और उनके कथित पत्नी उर्मिला सनावर के अलावा उत्तराखंड कांग्रेस पार्टी, उत्तराखंड क्रांति दल, आम आदमी पार्टी समेत अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

तहरीर में दुष्यंत गौतम ने लिखा है कि बीजेपी के पूर्व विधायक सुरेश राठौर और उनके विवादित पत्नी उर्मिला सनावर ने एक षड्यंत्र के तहत झूठ, मनगढ़ंत ऑडियो व वीडियो बनाकर उनकी और भारतीय जनता पार्टी को बदनाम करने की साजिश रची है। इतना ही नहीं उत्तराखंड समेत अन्य राज्यों में भी शांति भंग करने और दंगे फैलाने के अलावा अन्य आपराधिक षड्यंत्र में भी शिकायत दी गई है।

उन्होंने तहरीर मे कहा कि उर्मिला सनावर और सुरेश राठौर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से वीडियो बनाकर वायरल किए हैं। इसके बारे में उन्हें मालूम हुआ कि यह अंकिता हत्याकांड से संबंधित है। उन्होंने लिखा है कि इन वीडियो को राजनीतिक दलों ने अपने राजनीतिक हितों को साधने के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से झूठ फैलाया है। उन्हें अंकिता केस में झूठे तरीके से फंसाने की कोशिश की गई है। शिकायतों को उन्होंने आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करवाया है।

गौरतलब है कि पूर्व विधायक की कथित पत्नी उर्मिला सनावर ने एक ऑडियो रिकॉर्डिंग के साथ अपना एक वीडियो जारी किया था, जिसमें उन्होंने कथित तौर वीआईपी से लेकर कई खुलासे किये। इसके बाद राजनैतिक दलों सहित लोग सड़कों पर उतर गए। हालांकि उसके बाद बीजेपी के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम सामने आए और आरोपों पर अपना पक्ष रखा। आज उन्होंने डालनवाला थाने मे रिपोर्ट दर्ज करायी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *