अंकिता हत्याकांड मे सरकार बिना भेदभाव कर रही दायित्वों का पालन: सुबोध उनियाल – News Debate

अंकिता हत्याकांड मे सरकार बिना भेदभाव कर रही दायित्वों का पालन: सुबोध उनियाल

देहरादून। प्रदेश सरकार के मंत्री सुबोध उनियाल ने शुक्रवार को अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर राज्य सरकार की कार्रवाई पर संतोष व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि सरकार इस मामले में हर प्रकार की जांच के लिए पूरी तरह तैयार है और बिना किसी भेदभाव के अपने संवैधानिक दायित्वों का निर्वहन कर रही है।

पार्टी मुख्यालय में शुक्रवार काे पत्रकारों से बातचीत करते हुए मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि यह एक अत्यंत संवेदनशील विषय है, जिसे सरकार पूरी गंभीरता से देख रही है। उन्होंने बताया कि घटना के तुरंत बाद महिला अधिकारी के नेतृत्व में विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया था।

उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से न्यायालय में मजबूत पैरवी की गई, जिसके परिणामस्वरूप अब तक किसी भी आरोपी को जमानत नहीं मिल पाई है। उन्होंने यह भी बताया कि न्यायालय ने सीबीआई जांच की मांग को खारिज कर दिया, जबकि उच्चतम न्यायालय ने भी इस संबंध में दायर याचिका को अस्वीकार कर दिया है। न्यायालय ने एसआईटी की जांच पर भरोसा जताया।

मंत्री ने कहा कि यदि किसी के पास इस मामले से जुड़े ठोस साक्ष्य हैं, तो उन्हें प्रस्तुत किया जा सकता है। सरकार गवाहों और संबंधित व्यक्तियों को पूरी सुरक्षा प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि हाल ही मे आये आडियो क्लिप से जुड़े मामलों की सत्यता की भी जांच की जा रही है। उनियाल ने दोहराया कि सरकार व्यक्ति की सुरक्षा और संवैधानिक दायित्वों के निर्वहन के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है और हर स्तर पर जांच के लिए तैयार है।

इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री कुंदन परिहार, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान, सह प्रभारी राजेंद्र सिंह नेगी तथा प्रवक्ता कमलेश रमन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *