देहरादून। पौड़ी जनपद के गजेल्ड (गजल्ड) गांव में पिछले कुछ समय से आतंक का पर्याय बने नर-भक्षी गुलदार को आखिरकार ढेर कर दिया गया है। वन विभाग ने क्षेत्र मे शिकारियों की विशेष टीम तैनात की थी। लगातार निगरानी, ट्रैकिंग और सघन अभियान के बाद टीम ने गुलदार को सफलतापूर्वक मार गिराया।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए थे कि ग्रामीणों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसी क्रम में वन विभाग, स्थानीय प्रशासन और शिकार विशेषज्ञों ने समन्वित प्रयास करते हुए यह कार्रवाई पूरी की।
गौरतलब है कि गजेल्ड के 42 वर्षीय राजेंद्र नौटियाल को उस समय घात लगाए गुलदार ने मार डाला जब वह मन्दिर से घर लौट रहे थे। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने वन कर्मियों को बंधक बना दिया और डीएफओ तथा डीएम को मौके पर आने को कहा। बाद मे जिलाधिकारी स्वाति भदौरिया ने मौके पर आकर उन्ह गुलदार को सूट करने के आदेश से अवगत कराया।