पूर्व विधायक पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज, गनर सस्पेंड – News Debate

पूर्व विधायक पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज, गनर सस्पेंड

पूर्व मुख्य सचिव के पुत्र के स्टाफ के साथ कार रुकवा कर मारपीट का आरोप

देहरादून। पूर्व विधायक लक्सर के पुत्र और स्टाफ पर उत्तराखंड के पूर्व मुख्य सचिव के पुत्र के साथ मारपीट का मामला थाना राजपुर मे दर्ज किया गया है। विवाद पूर्व विधायक के पुत्र को संकरी सड़क होने के कारण साइड न दिये जाने के कारण उत्पन्न हुआ।

पुलिस को दी गयी तहरीर के अनुसार 15 नवंबर को दी गयी तहरीर मे पूर्व मुख्य सचिव के पुत्र आर० यशोर्धन द्वारा रात्रि में दिलाराम चौक से साईं मंदिर की ओर जाते समय पैसिफिक मॉल के पास UK07 DN0001 लैंड क्रूजर कार तथा UK 17 नंबर की बोलेरो कार के द्वारा उनसे पास लेने का प्रयास किया गया, परंतु सड़क पर जगह न होने कारण वह उक्त कर को पास नहीं दे पाए। मसूरी डायवर्जन के पास उक्त लैंड क्रूजर कार तथा बोलेरो कार सवार व्यक्तियों द्वारा उनकी कार को ओवरटेक कर रुकवाया गया तथा कार में बैठे व्यक्तियों द्वारा उनके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की गई तथा जान से मारने की धमकी दी गयी, जिनमे से एक व्यक्ति द्वारा उत्तराखंड पुलिस की वर्दी धारण की गई थी।

वादी द्वारा दी गई लिखित तहरीर के आधार पर थाना राजपुर पर मु०अ०सं०- 217/25 धारा 115(2)/ 324 (4)/351(3) BNS का अभियोग पंजीकृत किया गया।

विवेचना में कार सवार व्यक्तियों की पहचान दिव्य प्रताप सिंह तथा कांस्टेबल राजेश सिंह नियुक्ति जनपद हरिद्वार के रूप में हुई। घटना में संलिप्त पुलिसकर्मी के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई हेतु जनपद हरिद्वार से पत्राचार किया गया, जिस पर कार्रवाई करते हुए उक्त पुलिस कर्मी को निलंबित किया गया तथा घटना में प्रयुक्त बोलेरो वाहन संख्या UK 17 U 0006 को पुलिस द्वारा सीज किया गया।

विवेचना के दौरान सीसीटीवी फुटेजों के अवलोकन व प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर अभियोग में धारा 30 आर्म्स एक्ट व धारा 126/352 बीएनएस की बढ़ोतरी की गयी है। साथ ही अभियोग में प्रकाश में आये आरोपी के शहर से बाहर होने के कारण उसे 03 दिवस के भीतर बयानों के लिये उपस्थित होने का नोटिस दिया गया है। इसके अतिरिक्त दिव्य प्रताप सिंह के शस्त्र लाइसेन्स निरस्तीकरण/निलंबन हेतु जिलाधिकारी हरिद्वार को रिपोर्ट प्रेषित की गयी है

पूर्व विधायक पुत्र के मामले मे होगी निष्पक्ष कारवाई, जांच के बिना राजनैतिक टिप्पणी अनुचित: चौहान

भाजपा ने पूर्व विधायक के बेटे से संबंधित प्रकरण को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए स्पष्ट किया है कि पुलिस निष्पक्षता से अपनी कार्रवाई करेगी।
भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि कानून सबके लिए बराबर और मामले मे पुलिस ने समय पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लिहाजा जांच पूरी होने तक किसी भी ठोस नतीजे पर पहुंचकर, राजनैतिक टिप्पणी सर्वथा अनुचित है।

पार्टी मुख्यालय में मीडिया के सवालों पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा की जीरो टॉलरेंस की सरकार में किसी को भी अपराध करने की छूट नहीं दी जाती है। अपराध घटित हुआ है तो अपराध के अनुपात में सजा अवश्य दिलाई जाएगी। फिलहाल पुलिस को कार्यवाही करने का अवसर देना चाहिए। सभी लोगों को निश्चिंत रहना चाहिए कि निष्पक्ष तरीके से त्वरित कठोर और कानून सम्मत कार्रवाई जायेगी। किसी भी तरह की राजनीतिक बयानबाजी करने या ठोस नतीजे पर पहुंचने से पहले, सभी को पुलिस जांच का इंतजार करना चाहिए। मुख्यमंत्री धामी के स्पष्ट निर्देश है कि कोई छोटा व्यक्ति हो या बड़ा, प्रभावशाली हो या सामान्य, सब पर समान रूप से उचित कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। इससे पूर्व भी प्रदेश में अनेकों प्रकरण है जिसमें गलती करने पर राजनीतिक कार्यकर्ताओं, शीर्ष अधिकारियों बड़े रसूखदारों पर कड़ी कार्रवाई की गई हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *