देहरादून। देव भूमि को नशा मुक्त बनाने को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन में ढाई हज़ार (2500) पुलिस अधिकारी/ कर्मचारियों ने शपथ ली। मुख्यमंत्री के “ड्रग फ्री देवभूमि” के विजन 2025 के तहत देवभूमि को ड्रग फ्री करने का लक्ष्य रखा गया है। अभियान को सफल बनाने तथा जनपद देहरादून को नशा मुक्त करने में दून पुलिस की सहभागिता बढाने के उद्देश्य से आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों, शाखा/ थाना प्रभारियों को अपनी अपनी शाखाओ व थानों में नियुक्त पुलिस कर्मियों को नशे के उन्मूलन के संबंध में शपथ दिलाने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके तहत एसएसपी द्वारा स्वयं पुलिस लाइन देहरादून, पुलिस अधीक्षक अपराध द्वारा पुलिस कार्यालय देहरादून, पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा यातायात कार्यालय तथा सभी क्षेत्राधिकारियों व थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने सर्किल व थानों में नियुक्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को ड्रग्स का सेवन न करने तथा ड्रग्स का सेवन करने वाले व्यक्तियों में अपेक्षित सुधार लाने का प्रयास करने तथा ड्रग्स बेचने वालों के विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही करने की शपथ दिलाई गयी। जनपद देहरादून के विभिन्न थानों तथा शाखाओं में नियुक्त लगभग ढाई हजार (2500) पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा नशा उन्मूलन की शपथ ली गयी।