
हरिद्वार। खानपुर विधायक उमेश कुमार के दफ्तर पर फायरिंग करने के आरोप में जेल में बंद पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को आज मगंलवार को हरिद्वार कोर्ट ने जमानत दे दी है। चैंपियन के वकील गोपाल चतुर्वेदी के अनुसार चैंपियन की जमानत याचिका पर आज सुनवाई हुई। प्रणव सिंह चैंपियन हरिद्वार जिला हॉस्पिटल में भर्ती है।
गौरतलब है कि 26 जनवरी शाम को कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन अपने समर्थकों के साथ खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर पहुंचे थे। आरोप है कि उन्होंने पहले विधायक उमेश कुमार के स्टाफ के साथ मारपीट और फिर गोलीबारी भी की। गोलीबारी के बाद प्रणव सिंह चैंपियन वहां से चले गए थे। पुलिस ने चैंपियन को देहरादून से गिरफ्तार किया था। चैंपियन बीते 51 दिनों से जेल मे बन्द थे। तबियत खराब होने के कारण उन्हें अस्पताल मे भर्ती करती गया।