चमोली। शार्ट सर्किट से लगी आग के कारण झुलसने से दादी और पोते की दर्दनाक मौत हो गयी।
हादसा चमोली जिले स्थित ग्वालदम के पाटला तोक में गुरूवार देर रात हुआ। शार्ट सर्किट के चलते एक घर में आग धधक गयी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। बताया जा रहा है कि अग्निकाण्ड में दादी और पोते की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान 80 वर्षीय हरमा देवी पत्नी स्व. नारायण सिंह, 10 वर्षीय अंकित पुत्र दिनेश सिंह गड़िया के रूप में हुई है। इस घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है और मृतक परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। सूचना पर प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और जानकारी जुटाई।
थराली तहसील प्रशासन के अनुसार घर के अंदर पांच लोग सोए थे। शॉर्ट सर्किट लगने से घर के अंदर आग लग गई, जिसमें दादी और पोते की मौके पर ही मौत हो गई। साथ सोए अन्य तीन लोग झुलस गए। झुलसे हुए तीनों लोगों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। घटना के बाद गांव मे मातम पसरा हुआ है।