उत्तरकाशी। बडकोट पुलिस ने बीती रात्रि में बस स्टॉप राजगढी तिराहा बडकोट से लाखों की स्मैक के साथ एक शातिर को गिरफ़्तार किया है।
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जयेन्द्र सिंह नाम के व्यक्ति को अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी व्यक्ति के कब्जे से 838 ग्राम चरस बरामद की गयी जिसकी कीमत 1 लाख 70 हजार रुपये आंकी गई है। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर उक्त व्यक्ति के विरुद्ध थाना बडकोट पर NDPS Act की धारा 8/20 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त जयेंद्र सिंह पुत्र अतर सिंह निवासी ग्राम पिंडकी थाना बड़कोट जिला उत्तरकाशी उम्र 51 वर्ष है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0भूपेंद्र सिंह तोमर,कानि0 संजय कुमार,गौरव सिंह शामिल रहे।