कोटद्वार(चन्द्रपाल सिंह चन्द)। ऑपरेशन स्माइल की टीम ने जीआरपी की सूचना पर एक नाबालिग बालिका को सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द किया है। बरामद नाबालिग बालिका रुड़की से लापता हुई थी।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार को जीआरपी चौकी पुलिस को सुबह चार बजे दिल्ली से आने वाली ट्रेन में कोटद्वार स्टेशन पर एक नाबालिक बालिका ट्रेन में सोती हुयी मिली। जीआरपी की सूचना पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट टीम द्वारा बालिका से पूछताछ के उपरांत उसके परिजनों को रूड़की में तलाशा गया। एएचटीयू टीम द्वारा सूचना मिलने पर कोटद्वार पहुंचे नाबालिग बालिका के पिता जहीर अहमद ने बताया कि यह खेलते खेलते लापता हो गयी थी।
एएचटीयू कार्यालय में सीडब्ल्यूसी के समक्ष काउंसलिंग के बाद बालिका को सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया।
पुलिस टीम में महिला उपनिरीक्षक सुमनलता, मुख्य आरक्षी नरेंद्र सिंह, आरक्षी दिनेश सिंह, मुकेश डोबरियाल, सत्येंद्र लखेड़ा व महिला आरक्षी विद्या मेहता शामिल रहे।