बाराती वाहन दुघर्टना की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश – News Debate

बाराती वाहन दुघर्टना की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश

पौड़ी(चन्द्रपाल सिंह चन्द)। जिला मजिस्ट्रे ने तहसील लैंसडौन क्षेत्र के अन्तर्गत सिसल्डी -बूचाखाल मार्ग पर हुई वाहन दुर्घटना की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए हैं। इस जांच हेतु उप जिला मजिस्ट्रेट लैंसडौन शालिनी मौर्य को जांच अधिकारी नामित किया है।

विगत चार अक्टूबर को पट्टी तल्ला बदलपुर-दो के ग्राम नौगांव के निकट सांय पांच बजे मैक्स वाहन संख्या UK04 -TA /3325 दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी। इस दुर्घटना में तीन यात्रियों की मृत्यु व दस यात्रियों का घायल हो गए थे।

जिला मजिस्ट्रेट डॉ. चौहान ने कहा कि उक्त वाहन दुर्घटना के सम्बंध में जिस किसी व्यक्ति को लिखित या मौखिक साक्ष्य प्रस्तुत करना हो, वह सात दिन अन्दर किसी भी कार्य दिवस को प्रातः ग्यारह बजे से सांय पांच बजे तक उप जिला मजिस्ट्रेट लैंसडौन के कार्यालय में प्रस्तुत कर सकता है।

बारातियों को लेकर वापसी मे हुआ था हादसा

पौड़ी जिले के लैंसडाउन तहसील के अंतर्गत चुड़ई – बसड़ा मार्ग में गुनियाल गांव के समीप नौगांव बैंड मे बारातियों को लेकर आ रही  मैक्स अनियंत्रित होकर खाई मे गिर गयी। हादसे मे हादसे में महिला समेत तीन बारातियों की मौत हो गयी। वाहन बरतियों को लेकर  गुनियाल गाँव से बसड़ा गई थी। वापसी मे लौटते समय वाहन खाई मे गिर गया। दुर्घटनाग्रस्त वाहन में दो बच्चों समेत 13 लोग सवार थे। हादसे मे महिला समेत तीन बारातियों की मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही थाना रिखनीखाल और लैंसडाउन पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को रेस्क्यू कर बेस अस्पताल कोटद्वार पहुंचाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *