राजकीय महाविद्यालय जयहरीखाल में छात्रों ने ली नशा मुक्ति की शपथ

कोटद्वार(चंद्रपाल सिंह चन्द)। भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल की एंटी ड्रग सेल, एनएसएस यूनिट व बीएड विभाग के तत्वधान में “विकसित भारत का मंत्र, भारत हो नशे से मुक्त” के अंतर्गत नशा मुक्ति शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया।

सोमवार को आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. प्रो. लवनी आर राजवंशी द्वारा समस्त प्राध्यापकों, कर्मचारियों व छात्र छात्राओं को नशा मुक्ति की शपथ दिलायी गयी। अपने संबोधन में प्राचार्य राजवंशी द्वारा छात्र छात्राओं को नशे के सामाजिक, आर्थिक, शारीरिक व मानसिक दुष्प्रभावों के विषय में विस्तार से बताया गया।
कार्यक्रम में भारत को नशा मुक्त बनाने के लिए चलाये जाने वाले अभियानों से परिचय करवाते हुए किस प्रकार से इसके प्रभाव से स्वयं को सुरक्षित रखा जाए, इस विषय पर संक्षिप्त गोष्ठी आयोजित की गयी। गोष्ठी में महाविद्यालय की छात्राओं कु. मालती, कु. मुस्कान, कु. अंजलि तथा कु. सिमरन द्वारा अपने अपने विचार रखे गए।
गोष्ठी के अन्त में भारत को नशा मुक्त बनाने का संकल्प लिया गया। इसके साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में महाविद्यालय परिसर में सफाई अभियान चलाकर नालियों की सफाई तथा पौधों की खरपतवार को साफ किया गया।
कार्यक्रम का संचालन एंटी ड्रग सेल के प्रभारी डॉ. वीके. सैनी एवं एनएसएस प्रभारी डॉ. अर्चना नौटियाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में समस्त प्राध्यापक तथा शिक्षणेत्तर उपाधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *