कोटद्वार(चंद्रपाल सिंह चंद)। पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी का एलईडी टीवी बरामद किया है। अभियुक्त ने यह टीवी रतनपुर स्थित होटल कार्बेट से चोरी किया था।
पुलिस द्वारा छानबीन के उपरांत इस मामले में अभियुक्त फैसल पुत्र मौ. युनूस निवासी गांधी गली लकडी पडाव को चोरी के टीवी के साथ काशीरामपुर मल्ला बडोला गली से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ बीएनएस की धारा 305 (ए) के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है। अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैद्यानिक कार्यवाही की जा रही है।
अभियुक्त को पकड़ने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक किशन दत्त शर्मा, अपर उपनिरीक्षक मनोज कुमार, मुख्य आरक्षी धनपाल व रिक्रुट आरक्षी गौरव शामिल थे।