खुलासा: पुलिस ने सुलझाई हत्या की गुत्थी, हत्यारा पति गिरफ्तार

पौड़ी(चंद्रपाल सिंह चन्द)। श्रीनगर पुलिस ने विगत माह हुई हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए मृतका के पति को गिरफ्तार किया है। आरोपी पति ने पत्नी की हत्या करने के पश्चात घटना को आत्महत्या दर्शाकर बचने का प्रयास किया था।
कोतवाली श्रीनगर में गत 4 जुलाई को शिवलाल निवासी प्रतीतनगर, रायवाला जनपद देहरादून ने तहरीर देकर बताया कि गत माह 30 जून की रात्रि 11.32 बजे उनके दामाद राजेश कुमार ने उनकी पुत्री रीता देवी निवासी ग्राम ओडियारी, पो. कांडाखाल पौडी गढ़वाल हाल निवासी नागेश्वर गली श्रीनगर जनपद पौड़ी गढ़वाल की मारपीट कर हत्या कर दी है।
पुलिस ने तहरीर के आधार कोतवाली श्रीनगर में भादवि की धारा 302 बनाम राजेश कुमार दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। पुलिस पूछताछ में मृतका के पति राजेश कुमार ने बताया कि मेरी पत्नी रीता देवी द्वारा आत्महत्या की गई है। मृतका के पति द्वारा घटनास्थल की रूपरेखा भी आत्महत्या दर्शाने जैसे बनाई गई थी।
पुलिस द्वारा जांच के दौरान घटना के चश्मदीद गवाह मृतका के नाबालिग पुत्र के धारा 183 बीएनएसएस के तहत न्यायालय के समक्ष बयान कराये गये। जिसमें नाबालिग ने बताया कि बीते 30 जून की रात्रि को उसके पिता ने उसकी मां रीता देवी के सिर पर बैट मारकर व गला दबाकर हत्या की थी। उसके पिता ने यह बात किसी को नहीं बताने को कहा था। पुलिस टीम द्वारा नाबालिग के बयानों एवं विवेचक द्वारा जुटाए गए साक्ष्यों के आधार पर मृतका के पति राजेश कुमार को पौड़ी से गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *