कोटद्वार(चन्द्रपाल सिंह चन्द)। पुलिस ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2.14 ग्राम स्मैक बरामद की है।
पुलिस ने बताया कि दिल्ली फार्म रेलवे फाटक के निकट चैकिंग के दौरान मौ. आरिफ पुत्र अनीस निवासी निकट मदीना मस्जिद लकड़ी पड़ाव कोटद्वार से 1.07 ग्राम व हिमांशु पुत्र अर्जुन कुमार निवासी गाड़ीघाट कोटद्वार से 1.07 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस ने दोनो अभियुक्तों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीकृत कर उन्हें जेल भेज दिया है।