बडोला हत्याकांड मे प्रयुक्त पिस्टल रामवीर की प्रेमिका के घर से बरामद

ठण्ड। रायपुर के डोभालवाला रायपुर थाना क्षेत्र में दीपक बडोला हत्याकांड में रामवीर की प्रेमिका शालू भारद्वाज का कनेक्शन भी सामने आया है। वो पूर्व पति यतेन्द्र चौधरी की पत्नी हैं।

उत्साहित, पुलिस ने मुख्य आरोपी रामवीर को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में हिरासत में ले लिया। इस दौरान वह गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें पता चला कि गोलीकांड के बाद रामवीर आदर्श मनीष और योगेश के साथ भागकर प्रेमिका के पटेलनगर स्थित टीएचडीसीकॉल के घर पर आया था। उसने यहां हत्या में प्रयुक्त पिस्टल और मुर्दे को छिपाया था।

पुलिस ने घर पर छापा मारकर उसकी प्रेमिका शालू के घर से 32 बोर की देशी पिस्टल और 3 जिंदा कारतूस बरामद कर लिए हैं। हालांकि, शालू अंता की गिरफ्तारी के दौरान ही बताई जा रही है।

पुलिस शालू को भी आरोपी बनाकर थाने में पेश किया जा रहा है। उसके संभावित पनीर पर दबिश दी जा रही है। इसके अलावा मामले की गहन विवेचना और साजिश की अवैध रूप से रची गई साजिश के तहत अजय सिंह की ओर से भी एसआईटी ने अपना काम शुरू कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *