माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की अस्पताल मे इलाज के दौरान मौत

लखनऊ/ देहरादून। पूर्वांचल के बड़े माफ‍िया व डॉन मुख्‍तार अंसारी की गुरुवार को अस्‍पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार बांदा जेल में बन्द मुख्तार को हार्ट अटैक के बाद  आनन-फानन में बांदा मेडिकल कॉलेज की आईसीयू में भर्ती कराया गया था। बांदा मेडिकल कॉलेज ने माफ‍िया की मौत की पुष्टि कर दी है। 9 डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही थी। यूपी में अलर्ट जारी किया गया है और सभी जिलों में धारा 140 लगा दी गई है

मुख्तार को दो दिन पहले भी मेडिकल कॉलेज लाया गया था और उसे पेट में गैस व यूरिन इन्फेक्शन की शिकायत थी। मुख्तार अंसारी की मौत के बाद गाजीपुर-मऊ और बांदा में सुरक्षा सख्त कर दी गई है।इधर, मुहम्मदाबाद मे मुख्तार के पैतृक घर मे लोगों का इकट्ठा होना शुरू हो गया है। मुख्तार के घर के आसपास पुलिस फोर्स तैनात की गई है। उसके घर के बाहर लोगों की भीड़ जुटने लगी है. प्रयागराज में भी अलर्ट जारी किया गया है. एडीजी प्रयागराज को बांदा के हालात पर नजर का निर्देश दिया गया है। बांदा जनपद प्रयागराज जोन में आता है.

बताया जाता है कि रोजा रखने के चलते मुख्‍तार की तबीयत बिगड़ गई थी। डॉक्टर रोजा रखने की वजह से तबीयत खराब होने की बात कह रहे हैं। रोजा रखने से मुख्तार अंसारी को कमजोरी आ गई थी। कमजोरी के चलते ही मुख्तार को हार्ट अटैक पड़ा। तीन डॉक्टरों का पैनल इलाज में जुटा था। मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल भी अस्पताल में मौजूद हैं. मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल की तरफ से तीन डॉक्टरों का पैनल इलाज के लिए नियुक्त किया गया था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *