रुड़की (अनिल पुंडीर): रुड़की पुलिस की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। एक लापता युवक की गुमशुदगी दर्ज होने के वावजूद उसका शव लावारिस समझकर दूसरे धर्म के रीति रिवाज के अनुसार अंतिम संस्कार कर दिया। परिजनों को मामले की जानकारी मिली तो उन्होंने जमकर हंगामा किया। पुलिस ने शव को कब्र से बाहर निकलवाया और फिर अंतिम संस्कार के लिए सोलानी नदी शमशान घाट लाया गया।
गौरतलब है कि कोतवाली सिविल लाइंस क्षेत्र के आदर्श नगर निवासी 21 वर्षीय युवक शिवम 13 फरवरी को लापता हो गया था। परिजनों ने युवक की तलाश शुरू की इसके साथ ही सूचना पुलिस को दी। वहीं मामले में तहरीर के आधार पर पुलिस ने 15 फरवरी को गुमशुदगी दर्ज की। परिजनों के अनुसार इसके बावजूद पुलिस ने कोई खास कारवाई नही की। वहीं 17 फरवरी को मंगलौर पुलिस को एक शव आसफनगर स्थित झाल से बरामद हुआ। उसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और फिर रुड़की ईदगाह स्थित कब्रिस्तान में दफना दिया। वहीं गुरुवार को जब परिजन सिविल लाइंस कोतवाली पहुंचे और युवक को तलाश करने की मांग की तो पुलिस ने लावारिस शवों के फोटो परिजनों को दिखाए। फोटो के आधार पर शव की शिनाख्त की गई तो शव शिवम का था। परिजनों के द्वारा शिनाख्त किए जाने के बाद शव को कब्र से बाहर निकलवाया गया और अंतिम संस्कार के लिए सोलानी नदी शमशान घाट लाया गया।
वहीं परिजनों ने पुलिस पर बड़ी लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। इसके साथ ही आदर्शनगर के पार्षद प्रतिनिधि सचिन कश्यप ने मामले में जांच कर कारवाई की मांग की है। वहीं मौके पर अपर तहसीलदार दयाराम,एसएसआई अभिनव शर्मा एवं अन्य पुलिस कर्मी मौजूद हैं। वहीं इस संबध में अपर तहसीलदार दयाराम का कहना है कि मामले में जांच कराई जाएगी।