देहरादून। श्रीनगर के मलेथा में गुलदार को मारने के मामले की अं जांच होगी। गुलदार के ट्रेन्कुलाइज होने की बात सामने आ रही है। सोशल मीडिया मे इसे लेकर कई तस्वीरे सामने आ रही है।
मलेथा मे बीते दिनों गुलदार का आतंक था और वह दिन दहाड़े लोगों पर हमला कर रहा था। 23 फरवरी को गुलदार एक घर के अंदर भी घुस गया था। जिसके बाद देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने डीएम, डीएफओ और रेंजर को गुलदार को तुरंत मारने के आदेश दिए। वन कर्मियों ने इसके बाद गुलदार को मार दिया गया। मामले में अब ट्रेंकुलाइज गुलदार को गोली मारने की बात सामने आई है।
ट्रेंकुलाइज गुलदार को गोली मारने की बात सामने आने के बाद चीफ वाइल्ड लाइफ वॉर्डन समीर सिन्हा ने इस मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं। गुलदार ने बृहस्पतिवार को कीर्तिनगर के नैथाणा में तीन, डांग व पैंडुला गांव में दो महिलाओं पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया था। इसके अलावा रात करीब 12 बजे गुलदार ने मलेथा में वनकर्मी गुड्डू के पैर पर हमला कर उसे जख्मी कर दिया था। गुलदार को पकड़ने के दौरान उसने दो वन कर्मियों पर भी हमला किया था।