देहरादून। राजीव गाँधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम देहरादून मे कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर प्लेटिनम मेंबरशिप दिलाने के नाम पर 5 लाख की ठगी के मामले मे पुलिस ने डायल कंपनी के प्रतिनिधियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
थाना रायपुर मे दर्ज मामले मे सागर बोहरा पुत्र अर्जुन सिंह बोहरा निवासी-ग्राम सिमलासग्रान्ट पो०ओ० नागल ज्वालापुर, डोईवाला ने कहा कि उन्हें डायल कम्पनी के प्रतिनिधियों द्वारा प्लेटिनम मेंबरशिप खरीदने के लिए यह कहकर लुभाया गया और कहा गया कि राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम मे उपलब्ध सुविधाओं मे क्लब हाउस, आईस रिक, स्वीमिंगपूल, फिटनेस सेन्टर, स्टीम व स्वाना इत्यादि अनेकों फेसिलिटी उपलब्ध है। कम्पनी के प्रतिनिधियों द्वारा कम्पनी के सरकारी होने के कुछ दस्तावेज भी दिखाये गये, जिसे देखकर प्रार्थी को विश्वास हो गया। डायल कम्पनी के प्रतिनिधियों द्वारा दिये गये आश्वासन पर उन्होंने पहले 2.5 लाख रूपये कम्पनी को दिये और 01 जून 2019 को एक सदस्यता अनुबन्ध निष्पादित किया गया।
पीड़ित से 5 लाख रूपये ऐंठने के बाद आरोपियों द्वारा न तो प्रार्थी को प्लेटिनम मेम्बरशिप की एवज में कोई सुविधा उपलब्ध करायी गयी और न ही प्रार्थी के पैसे वापस किये गये। पूछताछ करने पर प्रार्थी को पता चला कि जिन दस्तावेजों के बल पर प्रार्थी को कम्पनी के सरकारी होने का आश्वासन दिलाया गया था, वह कूटरचित व फर्जी निकले। कम्पनी व उसके कर्मचारी/अधिकारियों द्वारा सुनियोजित तरीके से षडयंत्र रचकर फर्जी व कूटरचित दस्तावेजों का निर्माण किया गया, जिसके बल पर प्रार्थी से 05 लाख रूपये की रकम ठग ली गयी। जब प्रार्थी द्वारा अपने पैसे की मांग की गयी तो प्रार्थी को डरा धमकाकर भगा दिया गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।