प्रसव पीड़ा से कराह रही महिला एयर लिफ्ट कर एम्स मे भर्ती – News Debate

प्रसव पीड़ा से कराह रही महिला एयर लिफ्ट कर एम्स मे भर्ती

विधायक दुर्गेश्वर लाल की तत्परता पर परिजनों ने जताया आभार

उत्तरकाशी/देहरादून। प्रसव पीड़ा से कराह रही महिला को डाक्टरों द्वारा हायर सेंटर रेफर करने के बाद विधायक दुर्गेश्वर लाल की तत्परता से महिला को एयर लिफ्ट कर ऋषिकेश एम्स मे भर्ती कराया गया। क्षेत्रीय विधायक दुर्गेश्वर लाल का परिजनों ने आभार जताया है।

सोमवार  को उत्तरकाशी के जिला अस्पताल में भर्ती वंदना नौटियाल नाम की महिला को गम्भीर प्रसव पीड़ा हो रही थी, जिसका डाक्टरों ने जटिल प्रसव पीड़ा होने के कारण प्रसव कराने के लिए मना कर दिया था

उत्तरकाशी में यमुनोत्री विधानसभा के कार्यकर्ता द्वारा विधायक दुर्गेश्वर लाल को अवगत कराया कि जिला अस्पताल उत्तरकाशी में भर्ती वंदना नौटियाल नाम की महिला को गम्भीर प्रसव पीड़ा हैं जिसका डाक्टरों ने जटिल प्रसव पीड़ा होने के कारण प्रसव कराने के लिए मना कर दिया। विधायक दुर्गेश्वर लाल ने तुरन्त संज्ञान लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अवगत कराया। उसके बाद तत्काल प्रसव पीड़ित महीला को एअर लिफ्ट कर एम्स अस्पताल ऋषिकेश पहुंचाया गया।

विधायक दुर्गेश्वर लाल द्वारा बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी उत्तरकाशी द्वारा जांच करने के बाद श्रीमती वन्दना उम्र 26, निवासी बादसी, तहसील चिन्यीयासौड (प्रसूता महिला) का उच्च रक्तचाप सेे प्रसव क्रीटिकल होने के कारण हायर सेन्टर हेतु रेफर किया गया। जनपद आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण द्वारा सम्बन्धित परिवार एवं चिकित्साधिकारी तथा उत्तराखण्ड नागरिक उड्डयन विभाग से समन्वय कर महिला को सोमवार को दिन में एयर एम्बुलेंस (हैलीकाॅप्टर) उपलब्ध कराते हुये आईटीबीपी, मातली से एम्स ऋषिकेश तक पहुंचाया गया

परिजनों ने विधायक पुरोला श्री दुर्गेश्वर लाल का आभार जताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *