देहरादून। कैंट पुलिस ने लगभग साढे 15 लाख रूपाए मूल्य की 153.02 ग्रा0 अवैध स्मैक के साथ 02 शातिर नशा तस्करो को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया।
नशे पर प्रभावी अंकुश लगाने व नशा तस्करो के विरुद्ध कठोर कार्यवाही किये जाने के लिए थाना कैंट पुलिस टीम द्वारा तस्करी करने वालों को चिन्हित कर कार्यवाही शुरू की तो थाना कैन्ट के नेतृत्व मे कैन्ट पुलिस टीम द्वारा थाना डोईवाला के सहयोग से मुखबिर की सूचना के आधार पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग के दौरान टोल प्लाजा लच्छीवाला, डोईवाला के पास से एक इरिटिगा कार सं0- यू0के0-07-टीडी-3149 को रोककर चैक किया तो कार मे सवार आशु तथा विशाल चौहान से 153.02 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गयी। आरोपियों की पहचान आशु पुत्र स्व रतनलाल निवासी 682 डाकरा गढी कैन्ट देहरादून उम्र-40 वर्ष तथा विशाल चौहान पुत्र स्व0 चन्द्रभान निवासी 249/2 कांवली रोड गांधीग्राम कोतवाली नगर देहरादून हालः- डाकरा गढी कैन्ट देहरादून उम्र 28 वर्ष के रूप मे की गयी। आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
पुलिस टीम
01- व0उ0नि0 सन्दीप कुमार- थाना कैन्ट
02- कानि0 563 मनोज कुमार- थाना कैन्ट
03- म0का0 प्रिया चौहान- थाना कैन्ट
04- उ0नि0 सुमित चौधरी(विवेचक)- कोतवाली डोईवाला