देहरादून। प्रदेश मे हिंसक जानवरों का कहर रुकने का नाम नही ले रहा है। राजधानी क्षेत्र मे भी आदमखोर ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। बीती रात थाना राजपुर क्षेत्र के अंतर्गत अभिमन्यु क्रिकेट अकादमी से थोड़ा आगे सिंगली गांव में आयांश पुत्र अरुण सिंह निवासी ग्राम सिंगली उम्र 4 वर्ष को उनके घर के आंगन से बाघ उठाकर ले गया है। आज सुबह सर्च आपरेशन के दौरान बच्चे का शव बरामद हुआ।
घटना देर शाम उस समय घटित हुई जब बच्चा घर के आंगन मे खेल रहा था। अचानक बाघ द्वारा बच्चे को उठाने के बाद परिजनों ने शोर मचाया तो आसपास के लोग इकट्ठे हो गए। उन्होंने पुलिस को फोन लगाया। मौके पर राजपुर पुलिस पहुँच गयी। दूसरी ओर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा तत्काल सभी सिटी के थाना प्रभारी, सीओ को बुला कर एसपी क्राइम के नेतृत्व में कांबिंग के लिए लगाया गया। पुलिस द्वारा बालक की तलाश हेतु जंगल व आसपास के इलाके में लगातार कांबिंग की गई। बाघ द्वारा 04 वर्षीय बालक आयांश को घर के बाहर से उठा ले जाने के उपरांत लगातार पुलिस द्वारा जंगल व घर के आसपास रातभर से कांबिंग की जा रही थी। सुबह के समय कांबिंग के दौरान पुलिस को बालक का शव बरामद हो गया है।