हल्द्वानी (अंकुर सक्सेना) रविवार सुबह रामनगर गर्जिया मार्ग पर सुबह ग्राम रिंगोड़ा के पास तीन दुकानों में आग लग गई। आग लगने से मौके पर हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। आग लगने के कारण दुकानों में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया है।
आज सुबह पांच बजे ग्राम रिगोड़ा में वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर दीप रजवार की आर्ट गैलरी में आग लग गई। इसकी चपेट में आने से दो और दुकानों में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। बताया जाता है कि कुछ लोगों को आर्ट गैलरी से धुंआ निकलता दिखाई दिया। लोगों ने इसकी जानकारी फायर ब्रिगेड को दी। फायर बिग्रेड ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग विकराल रूप ले चुकी थी। देखते ही देखते आग ने आस-पास की दो दुकानों को भी चपेट में ले लिया। फायर बिग्रेड ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग विकराल रूप ले चुकी थी। देखते ही देखते आग ने आस-पास की दो दुकानों को भी चपेट में ले लिया। आग लगने के कारण आर्ट गैलरी समेत तीन दुकानों का सामान जलकर खाक हो गया। आग के कारण लाखों का नुकसान होने की जानकारी है।मिली जानकारी के मुताबिक आग लगने का मुख्य कारण का अब तक पता नहीं चल पाया है। आग के कारण उनकी गैलरी में रखी अमूल्य वाइल्डलाइफ फोटो के साथ उनकी गैलरी के बगल में वाइल्डलाइफ संबंधी सामान की दुकान का सारा सामान जलकर खाक हो गया है। इसके साथ ही बगल वाली चाय की दुकान का सारा सामान भी जल गया है