बागेश्वर-गिरेछीना मोटर मार्ग होगा गड्डामुक्त, 4 किमी डामरीकरण स्वीकृत

दो करोड़ तीस लाख से गिरेछीना मोटर मार्ग का होगा डामरीकरण, सड़क मार्ग पर होगी सुगम यात्रा

बागेश्वर, (गोविन्द मेहता)  पूर्व कैबिनेट मंत्री स्व. चंदन राम दास द्वारा प्रस्तावित एवं विधायक पार्वती दास के अथक प्रयास से राज्य योजना के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र बागेश्वर में बागेश्वर गिरेछीना मोटर मार्ग की स्थिति सुधरेगी। जल्द गिरेछीना तक अवशेष मोटर मार्ग में डामरीकरण होगा, जिससे जनपदवासियों को रानीखेत हल्द्वानी आदि स्थानों तक यात्रा करने में गड्डामुक्त सड़क से सुगम यात्रा का अनुभव होगा। विधायक पार्वती दास की विशेष पहल से किलोमीटर 17 से 20 तक चार किमी. सड़क में डामरीकरण द्वारा सुधारीकरण कार्य की विस्तृत आगणन सहित प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति मिल गई है। वही क्षेत्रवासियो व कार्यकर्ताओ की मांग के बाद सड़क के डामरीकरण के लिए धनराशि स्वीकृत होने पर स्थानीय लोगों ने विधायक पार्वती दास, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया।

विधायक पार्वती दास ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा विधानसभा क्षेत्र के सम्रद्ध विकास में सहयोग देने का आश्वासन देने के लिए उनका आभार जताया। उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर जनोपयोगी योजनाओं को जल्द धरातल पर स्थापित कर लोगों को विभिन्न विकास योजनाओं का लाभ दिलाना अपनी प्राथमिकता बताया। पार्वती दास ने कहा कि सभी क्षेत्रों में विकास हो, लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरते हुए अपने दिवंगत पति की अधूरी योजनाओं को जल्द पूरा कर सकूं इसके लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने सभी लोगों कार्यकर्ताओं से विकास कार्यों को पूर्ण कराने में अपना सहयोग देने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *