देहरादून। शोसल मीडिया के एक मामले का संज्ञान लेते हुए SSP दलीप सिंह कुँवर ने IDPL चौकी प्रभारी कवींद्र राणा को लाइन हाजिर किया है। उनके स्थान पर रायवाला में तैनात ज्योति प्रसाद उनियाल को चौकी प्रभारी बनाया गया है।
गौरतलब है कि चौकी प्रभारी का एक वकील के साथ विवाद सोशल मीडिया मे सुर्खियों मे रहा था।