देहरादून। हरिद्वार पुलिस ने लाखों की प्रतिबंधित दवाइयों की तस्करी करते 02 शातिर गिरफ्तार किये हैं। आरोपियों से लगभग ₹20 लाख कीमत की 82 हजार से अधिक ट्रामाडोल टैबलेट बरामद, तस्करी में प्रयुक्त कार जब्त की गयी है।
तस्करों के बारे मे सटीक सूचना पर गंगनहर पुलिस द्वारा माधवपुर अंडरपास से 02 आरोपियों को कार से नशीली दवाइयों की तस्करी करते हुए भारी मात्रा में लगभग 82,400 ट्रामडोल टैबलेट के साथ दबोचा गया जिनकी बाजार में कीमत लगभग ₹20 लाख आंकी गयी है। साथ ही तस्करी में प्रयुक्त मारुति स्विफ्ट कार भी जब्त की गई। आरोपियों की पहचान मोहित पुत्र जसवीर सिह निवासी ग्राम रामपुर निजामपुर थाना देवबन्द तथा इन्द्रेश पुत्र लहरी सिह निवासी ग्राम टिकौला कला थाना मंगलौर हरिद्वार के रूप मे हुई।
पुलिस टीम
1- श्री बी0एल0 भारती (SHO) गंगनहर
2- व0उ0नि0 प्रदीप तोमर
3- उ0नि0 सुभाष चन्द्र
4- हे0का0 रघुवीर सिंह
5- हे0का0 अमित शर्मा
6- का0 दीपक चौधरी