देहरादून। पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट मे वांछित 10 हजार का इनामी गैंगलीडर को गिरफ्तार किया है।
प्रेमनगर पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट के अभियोगों से सम्बन्धित आरोपियों की तलाश व गिरफ्तारी हेतु प्रयास किये जा रहे थे। किन्तु आरोपी अपने घर पतों से लगातार फरार चल रहे थे तथा बार बार अपने ठिकाने भी बदल रहे थे। थाना प्रेमनगर मे पंजीकृत मु0अ0सं0 282/2022 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट मे वांछित अभियुक्त जहीर अब्बास (गैंगलीडर ) पुत्र अबुल गफ्फार नि0 मो0 राधमान सुखमानपुर थाना कीरतपुर जनपद बिजनौर की लगातार गिरफ्तारी के प्रयास के बावजूद भी पुलिस टीम को सफलता नही मिल पायी। पुलिस द्वारा जहीर अब्बास पर 10000/- रुपये का ईनाम घोषित किया गया। पुलिस टीम के द्वारा लगातार मुखबिरों व इलैक्ट्रॉनिक सर्विलांस ,साईबर नेटवर्क की मदद व साथ ही उत्तर प्रदेश राज्य के बिजनौर एसओजी से सम्पर्क कर मुखबिर तन्त्र को जनपद बिजनौर मे सक्रिय किया गया। जहीर अब्बास (गैंगलीडर) के कीरतपुर जनपद बिजनौर मे होने की सूचना पर थाना प्रेमनगर पुलिस टीम के द्वारा आरोपी को कीरतपुर जनपद बिजनौर से गिरफ्तार किया गया। आरोपी बंद घरो की चोरी करने का अभ्यस्त अपराधी है तथा थाना प्रेमनगर मे अभियुक्त के विरुद्ध कई अभियोग पंजीकृत है।
अपराधिक इतिहास
1- मु0अ0सं0 -73/16, धारा 380 भादवि0 थाना प्रेमनगर
2- मु0अ0सं0 – 79/16 धारा 380, 411 भादवि थाना प्रेमनगर
3- मु0अ0सं0 – 93/16 धारा 380 भादवि0 थाना प्रेमनगर
4- मु0अ0सं0- 95/16 धारा 380, 411 भादवि0 थाना प्रेमनगर
5- मु0अ0सं0- 106/16 धारा 380 411 भादवि थाना प्रेमगनर
पुलिस टीम
1- श्री पी0डी0 भट्ट, थानाध्यक्ष प्रेमनगर
2- व0उ0नि0 प्रवीण पुण्डीर
3- उ0नि0 सन्दीप कुमार
4- कां0 1602 नितिन
*एस0ओ0जी0 टीम :-*
1- निरीक्षक मुकेश त्यागी (एस०ओ०जी० प्रभारी)
2- का0 पंकज
3- कां0 किरण
4- कां0 आशीष शर्म