देहरादून। बाल आयोग सदस्य डॉ गीता खन्ना पर कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी के आरोपों पर डॉ खन्ना ने आपत्ति जताई है और इसे एक गलतफहमी बताया है।
डॉ खन्ना ने कहा कि उनके खिलाफ वसूली के संबंध मे गंभीर आरोप लगाए गए है जो कि पूरी तरह से निराधार है। असल मे यह सब गलतफहमी की वजह से हुआ है। वह एक गैर राजनैतिक संगठन शाश्वत भारत से भी जुड़ी हूँ और ग्रुप मे ऐसे कई मेसेज आते है जो फॉरवर्ड हो जाते है। लेकिन मेरे द्वारा कोई मैसेज न बनाये गए और न ही किसी को धन लेने के लिए दबाव डाला गया अथवा किसी को प्रोत्साहन। किसी गैर सरकारी संस्थान से जुड़ना, जिसे लेकर राजनैतिक आरोप लगाए जा रहे है यह मेरा निजी और नितांत विषय है। डॉ खन्ना ने कहा कि वह बाल आयोग जैसे संवैधानिक पद से जुड़ी हैं और मुझे मेरे कर्तव्य और पद की गरिमा का भली भाँति पता है। इस तरह के आरोप राजनीति से प्रेरित और मेरी छवि को धूमिल करने जैसी है।
गौरतलब है कि कांग्रेस प्रवक्ता ने आरोप लगाए कि उन्होंने संस्था के लिए धन जुटाने के लिए पैसों कि डिमांड की जो कि संवैधानिक गरिमा के विरुद्ध है।