देहरादून। मौसम विभाग की भविष्यवाणी और अलर्ट के बाद प्रशासन ने टिहरी, उत्तरकाशी और देहरादून मे 24 जनवरी को कक्षा एक 12 तक के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने आदेश दिए है।
टिहरी जिलाधिकारी नितिका खंडेलवाल की तरफ से आदेश में कहा गया है कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग देहरादून की तरफ से बर्फबारी और बारिश को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है. ऐसे में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा और किसी प्रकार की अप्रिय घटना को रोके जाने के उद्देश्य से 24 जनवरी शनिवार को समस्त शासकीय, अशासकीय और निजी स्कूल व आंगनवाड़ी केंद्रों में एक दिन का अवकाश घोषित किए जाने का आदेश पारित किया जाता है.
उत्तराखंड के तमाम इलाकों में शुक्रवार सुबह से ही जोरदार बर्फबारी हो रही है। बर्फबारी के कारण कई मुख्य और ग्रामीण मार्ग भी बंद हो गए है। हालांकि प्रशासन भी अलर्ट मोड मे है।
प्रशासन की तरफ से स्थानीय जनता और पर्यटकों से अपील की गई है कि बर्फबारी के दौरान सावधानिक पूर्वक गाड़ी चलाए. किसी भी तरह का जोखिम न ले।
