बर्फबारी देखने के लिए उमड़ रहे है पर्यटक, शोसल मीडिया पर दृश्यों का लुत्फ उठाते तस्वीरें वायरल
देहरादून। उत्तराखंड मे मौसम विभाग की भविष्यवाणी सही साबित हुई और पहाड़ी अंचलों मे चोटियाँ बर्फबारी से लकदक रही तो मैदानी इलाकों मे बारिश हुई। बारिश और बर्फबारी के कारण जहां पर्यटक, होटल कारोबारी और काश्तकार खुश है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए टिहरी जिला प्रशासन ने कल 24 जनवरी को कक्षा एक 12 तक के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने आदेश दिए है। शुक्रवार सुबह से ही उत्तराखंड के तमाम इलाकों में बारिश और बर्फबारी शुरू हो गयी। इस साल की यह पहली बर्फबारी है और लोग काफी समय से बर्फबारी का इंतजार कर रहे थे। बारिश और बर्फबारी के लिए उद्यान से जुड़े काश्तकार इंतजार कर रहे थे। उन्हे फसल खराब होने के डर सत्ता रहा था।
पर्वतीय जिलों पौड़ी, टिहरी, चमोली, उत्तरकाशी, नैनीताल मे सीजन की पहली बर्फबारी हुई। वहीं केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री में भी बर्फबारी हुई। बर्फबारी के लिए पर्यटक स्थलों पर टूरिस्ट का पहुंचना शुरू हो गया है। पौड़ी के बुआखाल, खिर्सू, टेका सहित आसपास के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी शुरू हुई। बर्फ से ढकी वादियों का नज़ारा देखने और इस मौसम का आनंद लेने के लिए दूर-दूर से लोग पौड़ी पहुंच रहे हैं। लैंसडाउन के ऊँचाई वाले स्थान ताड़केश्वर् क्षेत्र मे भी खासी बर्फबारी हुई है।
पर्यटन नगरी धनौल्टी में भी सीजन की पहली बर्फबारी हुई है। धनौल्टी व आसपास, सुरकण्डा मन्दिर तथा नागटिब्बा की पहाड़ियों पर सीजन की पहली बर्फबारी हुई। वहीं जिला मुख्यालय नई टिहरी में भी बर्फ की हल्की फुहारें देखने को मिली।
उत्तरकाशी के गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में बर्फबारी हुई है। गंगोत्री और यमुनोत्री में बर्फबारी के बाद ठंड की शीत लहर शुरू हो गयी है।
पिथौरागढ़ जिले में भी भी बर्फबारी की सूचना है। पिथौरागढ़ के मुनस्यारी सहित उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी के मौसम सुहावना हो गया है। आदि कैलाश और ॐ पर्वत क्षेत्र में भी भारी बर्फबारी की खबर है।
औली में सीजन की पहली बर्फबारी होने से पर्यटन कारोबारियों ओर पर्यटकों ने जमकर होटलों से बाहर निकल कर बर्फबारी का आनंद लिया। ऊंचाई वाले इलाकों बदरीनाथ धाम सहित वैली ऑफ फ्लावर्स, हेमकुंड साहिब, चिनाप वैली, द्रोणागिरी बागनी वैली नीति वैली सहित कुंवारी पास गोरसों ट्रैक रूट पर अच्छी बर्फबारी हो रही है.
ज्योर्तिमठ नगर क्षेत्र में सुबह हल्की बारिश के साथ साथ हिमपात हो रहा है. साथ ही कड़ाके की सर्दी और शीतलहर जारी है। पूरे धोली गंगा और अलकनंदा घाटी में इस सीजन की अच्छी बर्फबारी दर्ज हुई है। लंबे समय से काले पड़े पहाड़ों ऊंचे दरख्तों के साथ साथ सूखे बुग्यालों ओर वनाग्नि की चपेट में आए पहाड़ों को ये बारिश ओर बर्फबारी संजीवनी मानी जा रही है।
ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में मौसम की पहली बर्फबारी हुई। शीतकाल में बिना बारिश के सीधे बर्फबारी देखने को मिली है है। आज हल्की बरसात के बाद उच्च पर्वतीय श्रृंखलाओं में बर्फबारी होने लगी. गैरसैंण के भराड़ीसैण,सारकोट,पज्याणा,मटकोट,अन्द्रपा, कोयलख,फरकंडे, घनियाल, मेहरागांव रामड़ा, समेत अन्य ऊंचे क्षेत्रों में मौसम की पहली बर्फबारी देखने को मिली।