शातिर स्कूटी चोर चढ़ा कोतवाली पुलिस के हत्थे, हुए कई खुलासे – News Debate

शातिर स्कूटी चोर चढ़ा कोतवाली पुलिस के हत्थे, हुए कई खुलासे

आरोपी 48 घँटे के भीतर गिरफ्तार, कई मामलों का खुलासा

बागेश्वर, (गोविन्द मेहता) पुलिस ने नगर क्षेत्र मे चोरी की स्कूटी बरामद कर चोर को गिरफ्तार कर लिया है। नगर क्षेत्र में एक व्यक्ति की अज्ञात चोर द्वारा स्कूटी चुरा ली गई।स्कूटी स्वामी द्वारा दूसरे दिन लगातार स्कूटी की खोजबीन करने के बाद स्कूटी का कोई सुराग नही मिलने के बाद स्कूटी स्वामी ने कोतवाली में अज्ञात चोर के खिलाफ स्कूटी चोरी किए जाने की प्राथमिकी दर्ज कराई। वही कोतवाल अनिल उपाध्याय ने प्राथमिकी मिलते ही स्कूटी स्वामी को जल्द स्कूटी खोजने का भरोसा दिलाया।

चोरी की प्राथमिकी दर्ज होने के बाद कोतवाल अनिल उपाध्याय ने तत्काल पुलिस टीम का गठन कर नगर क्षेत्र में लगे विभिन्न सीसीटीवी फुटेज की जांच हेतु पुलिस टीम भेजी। तहरीर मिलने के महज 48 घँटे के भीतर ही कोतवाल की कुशल रणनीति से चोरी हुई स्कूटी को कोतवाली पुलिस ने स्कूटी चोर के साथ गिरफ्तार कर लिया। मामले का खुलासा करते हुए पुलिस उपाधीक्षक अजय लाल शाह ने बताया कि 16 दिसंबर को रात्रि में स्कूटी संख्या: AP31ET 9512 को विकास भवन पुल बागेश्वर के पास से अज्ञात चोर द्वारा चोरी करने की शिकायत कोतवाली बागेश्वर को दूसरे दिन मिली थी। पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी कैमरो को चैक कर व सुरागरासी करते हुए आरोपी दीपक सिंह उर्फ दीपांशु (उम्र 24 वर्ष), निवासी ग्राम मल्लाफेर, थाना कपकोट को चोरी की स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया गया। विवेचना में धारा 317(2) बीएनएस की बढोतरी की गई है।आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *