घंटों पेड़ की टहनी पर उल्टा लटका रहा गुलदार, दहशत, वन कर्मियों ने किया रेस्क्यू – News Debate

घंटों पेड़ की टहनी पर उल्टा लटका रहा गुलदार, दहशत, वन कर्मियों ने किया रेस्क्यू

हरिद्वार। हरिद्वार जिले के पथरी क्षेत्र में एक गुलदार शिकार की तलाश में आया गुलदार पेड़ पर चढ़ा तो उल्टा लटक गया। मुश्किल से पेड़ को गिराकर आखिरकार उसे मुक्त कराया गया।

मामला रणसुरा गांव के पास का है जहाँ एक गुलदार शिकार की तलाश में खेतों में घुस आया। जैसे ही उसने पेड़ पर छलांग लगाई, वो पेड़ की टहनियों के बीच फंस गया। गुलदार को पेड़ पर देखकर ग्रामीणों में दहशत मच गई। बताया जा रहा है कि कुत्ते के शिकार की तलाश में गुलदार खेतों में आया था। गुलदार, कुत्ते का शिकार तो नहीं कर पाया, लेकिन छलांग लगाते हुए एक पेड़ पर चढ़ गया। एक पेड़ से दूसरे पेड़ पर छलांग लगाते हुए वो पोपलर के पेड़ की टहनियों के बीच फंस गया। काफी देर तक गुलदार पेड़ की टहनियों के बीच फंसा रहा। उसे देखने के लिए मौके पर ग्रामीणों की भीड़ भी जमा हो गई।

लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही रेंजर और टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया गुलदार का पिछला पैर पोपलर के पेड़ की शाखाओं में फंदे से फंस गया था. वरिष्ठ पशु चिकित्सक अधिकारी के साथ बचाव दल भी मौके पर पहुंचा। कड़ी मशक्कत के बाद गुलदार को पेड़ पर ही बेहोश कर दिया गया। इसके बाद पेड़ को काटकर गिरा दिया गया। गुलदार को तुरंत फंदे की मदद से बचा लिया गया।

दोपहर से लेकर शाम साढ़े पांच बजे तक बजे रेस्क्यू अभियान चला। रेस्क्यू टीम ने बताया गुलदार के पिछले पंजे में फंदे से चोट भी लग गई है। रेस्क्यू करने के बाद गुलदार को चिड़ियापुर रेस्क्यू सेंटर भेज दिया गया है. जहां चिकित्सकों की देखरेख में उसका उपचार किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *